शब्द विचार से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


शब्द विचार (Etymology) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

41. निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए?
(A) बारात
(B) वर्षा
(C) हाथी
(D) आँसू
उत्तर- (B)

42. स्वतन्त्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते है?
(A) रूढ़
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

43. निम्नलिखित में कौन 'यौगिक' शब्द हैं?
(A) लेखक
(B) पुस्तक
(C) विद्यालय
(D) योगी
उत्तर- (C)

44. यौगिक शब्द कौन-सा हैं?
(A) पंकज
(B) पाठशाला
(C) दिन
(D) जलज
उत्तर- (B)

45. 'योगरूढ़' शब्द कौन-सा हैं?
(A) पीला
(B) घुड़सवार
(C) लम्बोदर
(D) नाक
उत्तर- (C)

46. जिस शब्द का कोई सार्थक खण्ड हो सके, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) रूढ़
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़
(D) मिश्रित
उत्तर- (B)

47. 'अंगीठी' का तत्सम शब्द है?
(A) अग्निका
(B) अनिष्ठका
(C) अग्निष्ठिका
(D) अग्निष्ठका
उत्तर- (C)

48. 'अगम' शब्द हैं?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशी उत्तर- (C)

49. 'गँवार' का तत्सम शब्द हैं?
(A) मूर्ख
(B) गम्भीर
(C) ग्राहक
(D) ग्रामीण
उत्तर- (D)

50. 'चोंच' का तत्सम शब्द कौन-सा हैं?
(A) चूँचूँ
(B) चूँचु:
(C) चंचु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)

51. मजिस्ट्रेट शब्द है?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
उत्तर- (D)

52. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'देशज' है?
(A) अग्नि
(B) प्रार्थना
(C) खेत
(D) लोटा
उत्तर- (D)

53. निम्नलिखित में से कौन 'यौगिक' शब्द है?
(A) कवि
(B) पत्र
(C) छात्रावास
(D) गायक
उत्तर- (C)

54. 'योगरूढ़' शब्द कौन-सा हैं?
(A) नीला
(B) धैर्यवान
(C) पीताम्बर
(D) आँख
उत्तर- (C)

55. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए?
(A) पड़ोसी
(B) गोधूम
(C) बहू
(D) शहीद
उत्तर- (B)

56. कौन-सा शब्द 'देशज' नहीं हैं?
(A) अण्टा
(B) कलाई
(C) जूता
(D) चमचा
उत्तर- (D)

57. जिन शब्दों की उत्पत्ति का पता नहीं चलता, उन्हें कहा जाता हैं?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) यौगिक
उत्तर- (C)

58. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम नहीं हैं?
(A) आँख
(B) नयन
(C) नेय
(D) दृग
उत्तर- (A)

59. 'आज' का तत्सम शब्द हैं?
(A) अजः
(B) आजः
(C) अद्य
(D) इदम
उत्तर- (C)

60. 'किवाड़' शब्द हैं?
(A) तद्भव
(B) तत्सम
(C) देशज
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर- (A)